Tuesday 13 February 2018

खुद मे भरोसा हो, नौकरी मिल जाती है

आप नौकरी की तलाश में हैं, और नौकरी आपको तलाश रही है..



अभी कुछ दिन पहले मैं एक बड़े कार शोरूम में कुछ इन्क्वायरी करनें गया था। शोरूम का मैनेजर मेरे दोस्त का दोस्त था, थोड़ा सा वक्त तो उसे फार्मेलिटी के लिए हमें देना ही था। बातो ही बातों में उसनें हमें बताया कि उसे एक अच्छे व्यक्ति की तलाश है जो उसके न रहनें पर उसकी जिम्मेदारी सम्भाल सके। मैं बड़े ध्यान से उसे सुन रहा था, 
मैनेजर बता रहा था,
पिछले एक महीने से वह एक योग्य व्यक्ति की तलाश में हैं, हजारो मिले लेकिन जिस ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता की उसे जरूरत है, वह किसी व्यक्ति में नजर नहीं आ रही। 
मैं हैरान था. आज के दौर में जब शिक्षित बेरोजगारी के नाम पर सरकारें बदल जा रही है, इस आदमीं को एक ईमानदार और पढ़ालिखा आदमीं नहीं मिल रहा।
बात सही है, आप ईमानदारी से सोचिये कि कौन आदमीं आपको मिला है ऐसा जो अपनीं नौकरी जिसकी वजह से उसकी रोजीरोटी चल रही है, से भी छल और प्रपंच से बाज नहीं आता। उतना ही काम वह करना चाहता है जिससे उसकी नौकरी बनीं रहे।
ऐसी मानसिकता के साथ सिस्टम की दुहाई देना भी गलत लगता है। 
Honesty is the best Policy- एक सर्वकालिक सत्य है। 
ईमानदार बनिये, कर्तव्यनिष्ठ बनिये।
नौकरी बुला रही है।
काबिल बनो दोस्त, नौकरी झक मार के पीछे आयेगी।
मिलते हैं फिर
तब तक के लिए 
नमस्कार

( आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।)

No comments:

Post a Comment