Wednesday 14 February 2018

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2018


उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2018

UTTAR PRADESH COMBINED B.Ed ENTRANCE EXAMINATION 2018

UP BED JEE 2018, UP B.Ed joint entrance exam online application/apply


उत्तर प्रदेश में पूरे प्रदेश के सारे बीएड कालेजों में दाखिले के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2018 के लिए आवेदन आज से शुरू होंगे।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजक विश्वविद्यालय इस बार – लखनऊ विश्वविद्यालय को चुना गया है।प्रवेश समन्वयक से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष प्रवेश परीक्षा मे आनलाईन आफ कैम्पस काउन्सिलिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अभ्यर्थियों को फार्म भरते समय सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र,अंकपत्र, फोटो, हस्ताक्षर और फिंगरप्रिंट भी अपलोड करना होगा।
ईमेल आडी व मोबाईल नम्बर भी देना होगा, जिसपर भविष्य की सारी सूचनाएं अभ्यर्थियॆ को भेजी जायेंगी। फार्म का रजिस्ट्रेशन होनें के बाद एक ओटीपी मोबाईल नम्बर और ईमेल आडी पर वेरिफिकेशन के लिए भेजी जायेगी, वेरिफिकेशन के बाद ही आगे का फार्म भराजा सकेगा।
आधार नम्बर भी अनिवार्य रूप से देना होगा। फार्म भरनें के लिए लगभग एक महीने तक के लिए साईट ओपेन रहेगी।


महत्वपूर्ण तिथियां-


Important Dates For Joint B.Ed. Entrance Examination 2018


आनलाईन आवेदन शुरू होनें की तिथि- 15 फरवरी 2018 को शाम 5 बजे से

परीक्षा शुल्क – जनरल और ओबीसी के लिए रूपये 1500 तथा एससी और एसटी कैन्डिडेट के लिए रूपये 750

प्रवेश परीक्षा की तिथि- अप्रैल के दूसरे सप्ताह में

परीक्षा का परिणाम- मई के दूसरे सप्ताह में

काउन्सिलिंग- जून में

आवेदन करनें के लिए आफिसियल वेबसाईट –


Download Notification for the Joint B.Ed. entrance examination 2018-


Final Word- Please See full notification before apply.


No comments:

Post a Comment